logo

डूंगरपुर : सभापति और आयुक्त ने शहर में स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

डूंगरपुर। शुक्रवार को जिला प्रशासन के कोविड-19 के विरुद्ध वैक्सीनेशन कराने के अभियान के तहत नगरपरिषद सभापति और आयुक्त ने शहरी स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया। 

नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने शहर में अधिक से अधिकलोग वेक्सिनेशन करवाए उसको लेकर एक्शन मोड में नजर आये।

 सभापति ने सुबह नयाअस्पताल पहुंचकर वेक्सिनेशन करा रहें नागरिको से बात की और कहा कि आप निडर होकरवेक्सिनेशन करवाए और वेक्सिनेशन हेतु अपने पडोसियों को भी प्रेरित करें।

 सभापति नेवहां कार्यरत नर्सिंगकर्मियों से भी बात की और वेक्सिनेशन के लिए उनका उत्साहवर्धनकिया। सभापति ने कहा कि चिकित्सा विभाग के चिकित्सक एवं नर्सिंगकर्मी इस भयंकरकोरोना महामारी में अपनी जान की चिंता किये बगैर कोरोना वॉरियर्स का कार्य कर रहेहैं, उनकी सेवाएंसरहानीय है।

सभापति ने नगरपरिषद के आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित के साथशहर के स्वास्थ्य केन्द्रो पर जाकर वेक्सिनेशन को लेकर निरीक्षण किया और स्वास्थ्यकेन्द्रो पर वेक्सिनेशन हेतु आये लोगो से बातचीत की और वार्डो में वेक्सीनशन हेतुपार्षदों और वार्डवासियों को जागरूक करते हुए शहर में अधिक से अधिक वेक्सिनेशन कीअपील की। सभापति और आयुक्त दोनों शुक्रवार को पुरे दिन वार्ड पार्षद और वार्डकर्मचारियों से सम्पर्क में रहे और सभी को अधिक से अधिक वेक्सिनेशन हेतु प्रेरितकरते रहे। सभापति ने बताया कि प्रदेश सहित देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढताजा रहा है जिसके लिए सरकार और प्रशासन लगातार आमजन को जागरूक कर रहा है ऐसे मेंआमजन का कर्तव्य बनता है कि वे कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु सरकार की गाइड लाइन कापालन करे।

सभापति ने कहा कि अभी दो दिन में होली का त्यौहार आरहा है और इस त्यौहार पर बहुत सारे लोग जिले के बाहर से भी आएंगे। ऐसे में शहर औरजिले वासी होली खेलने का विशेष ध्यान रखे। बाहर से आये किसी भी व्यक्ति में कोरोनाका कोई भी लक्षण दिखे तो वह अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र, सरपंच, पार्षदऔर संबंधित व्यक्ति को इसकी जानकारी देवे। उन्होंने कहां कि त्यौहार पर सरकार कीगाइड लाइन का पालन करते हुए हमेशा मास्क पहने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे, हाथो को बार-बारधोये और वेक्सिनेशन हेतु आमजन को प्रेरित करते रहे। वही नगरपरिषद आयुक्त ने भीशहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना गया नहीं शहरवासी त्यौहार के दिनोंमें अपना विशेष रूप से ध्यान रखे। जीवन अनमोल है इसके लिए सभी सरकार की गाइड लाइनका पालन करते हुए त्यौहार मनाये। इधर शुक्रवार को शहर के समस्त पार्षद और वार्डकर्मचारी अपने वार्डो में वार्डवासियों को वेक्सिनेशन हेतु प्रेरित करते नजर आये।

126
14667 views